29 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में 4 जिलों की समीक्षा करेंगे CM नीतीश कुमार, मुख्य सचिव ने दिया यह आदेश

 29 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में 4 जिलों की समीक्षा करेंगे CM नीतीश कुमार, मुख्य सचिव ने दिया यह आदेश

Bihar, June 14 (ANI): Bihar Chief Minister Nitish Kumar addresses beneficiaries during the inauguration of ‘Old Age Pension Scheme’, at CM Secretariat, in Patna on Friday. (ANI Photo)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में 4 जिलों की समीक्षा करेंगे। इन जिलों में तिरहुत के मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली शामिल हैं। मुख्य सचिव ने इन जिलों को उन मामलों की रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया है, जिनकी समीक्षा सीएम के एजेंडे में शामिल है। मुख्य सचिव ने शराबबंदी को लेकर इन जिलों में हुई कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया है। जिनकी समीक्षा सीएम नीतीश कुमार करेंगे।

सीएम के समाज सुधार यात्रा के दौरान सबसे अधिक जोर शराबबंदी को लेकर है। सीएम के आगमन पर शराबबंदी को लेकर जिलों में हुई कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया गया है। इसमें शराब कांडों में अबतक दर्ज FIR, कुल गिरफ्तारी, कुल जब्ती व जमानत पर छूटे आरोपितों की जानकारी शामिल है।

इसके अलावा ये भी रिपोर्ट मांगी गई है कि राज्यसात के मामले किस कोर्ट में कितने लंबित हैं। उसकी निष्पादन दर क्या है। इन जिलों में शराबबंदी को लेकर अबतक हुई सजा व जब्ती का ब्योरा जिलों से अलग मांगा गया है। जिलों को कहा गया है कि देसी शराब व ताड़ी के धंधे में लगे कितने लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। इसका भी ब्योरा तैयार करें।

संबंधित खबर -