तेजस्वी’ के जन्मदिन पर CM नीतीश कुमार का ऐलान, कहा – बहुत जल्द लाखों में होगी बहाली
बिहार में RJD महागठबंधन से मिलकर सरकार बनने के बाद CM नीतीश कुमार अब कार्यक्रम आयोजित कर सरकारी नौकरी बांट रहे I आज मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने पंचायती राज और सूचना प्रावैधिकी विभाग के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव बहाली के बारे में बोल रहे थेI CM ने मंच से ऐलान किया कि हम लोग तेजी से बहाली करने वाले हैंI आप लोगों को नजर आ जाएगा कि लाखों में बहाली होगीI
आपको बता दें नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM ने कहा कि पहले दोनों विभाग पंचायती राज और सूचना प्रावैधिकी विभाग से सूचना आई थी नियुक्ति पत्र वितरण के लिए हमने कहा कि 9 तारीख को एक साथ दोनों विभाग का वितरण करेंगे I आज तेजस्वी यादव का जन्मदिन है I इसलिए हमने 9 तारीख को चुना था यह बड़ी खुशी की बात हैI तेजस्वी यादव के जन्मदिन की वजह से हमने दोनों विभाग का एक साथ नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लियाI आज कुल 425 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र वितरण किया गयाI
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ने ठीक ही कहा है तेजी से नियुक्ति होनी चाहिएI अभी और तेजी से बहाली होने वाली हैI चाहे डॉक्टर हो इंजीनियर हों या पुलिस के पद जहां भी पद खाली है वहां पर तेजी से बहाली होगी I हम जितना से तेजी से चाहते हैं उतना तेजी से काम नहीं होता हैI चीफ सेक्रेट्री तो पूरा भाषण दे रहे थे.Iहम तो वहीं कहे कि तेजी से बहाली करवाइएI आप जानते ही हैं कि हम लोग तेजी से बहाली करने वाले हैं. आप लोगों को नजर आ जाएगा कि लाखों में बहाली होगीI