छपरा शराब कांड पर CM नीतीश कुमार का बयान, कहा – शराब पीना बुरा है, जो पियेगा वो मरेगा

 छपरा शराब कांड पर CM नीतीश कुमार का बयान, कहा – शराब पीना बुरा है, जो पियेगा वो मरेगा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छपरा में जहरीली शराब से मौत के मामले में अपना बयान दिया I उन्होंने कहा कि शराब बुरी चीज है I बिहार की महिलाओं के कहने पर बंद किया गया था I राज्य में शराबबंदी पूरी तरह से सफल है I शराब पीना बुरा है I जो पियेगा वो मरेगा I जो पार्टी हंगामा कर रही है, उन्हें लोगों को शराबबंदी के पक्ष में समझाना चाहिए I

इसके साथ ही सीएम ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अन्य राज्यों में जहरीले शराब से कितने लोगों की मौत होती है I उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी के लिए कानून भी बनाया, बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार भी किया, लोगों को जागरुक भी किया गया I इसके बाद भी कोई पियेगा तो मरेगा ही I उन्होंने ने कहा कि राज्य में शराबबंदी का फैसला बिहार की महिलाओं की मांग थी I जिसे मैंने पूरा किया I

आपको बता दें CM नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने अधिकारियों को कहा है कि शराब के मामले में गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें I शराबबंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है I कई लोगों ने शराब छोड़ दी है I राज्य में शराबबंदी पूरी तरह से सफल है I जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं I लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराबबंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही I जो शराब पियेगा वो मरेगा I इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा I

संबंधित खबर -