पूर्वी चंपारण से CM नीतीश की समाधान यात्रा शुरू,कई जिलों का भ्रमण करते हुए कार्यों का लेंगे जायजा

बिहार के पूर्वी चंपारण से CM नीतीश की समाधान यात्रा शुरू हो चुकी है I लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से ये यात्रा अहम है I यात्रा के दौरान मिशन दिल्ली के लिए जनता का मूड जानेंगे I नीतीश खुलकर खुद को विपक्ष के PM उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट तो नहीं कर रहे,लेकिन उनकी नजर अब राष्ट्रीय राजनीति पर है I वो केंद्र की सियासत में अपनी ताकतवर मौजूदगी दर्ज कराना चाहते हैं I विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं I
आपको बता दें कहीं न कहीं उनका पीएम की कुर्सी पर उनकी नजर है I जनता के मूड को समझना उनके इस यात्रा का हिडेन एजेंडा है I इधर उनकी यात्रा का RJD सपोर्ट कर रही I BJP शिवानंद तिवारी के बयान पर तंज कस रही है I शिवानंद ने नीतीश से यात्रा को स्थगित करने की आग्रह की थी I
नीतीश का हालांकि कहना है कि यात्रा में वह सरकारी कामकाज का जायजा लेंगे. विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे I शराबबंदी को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे I इस यात्रा के बीच सीएम नीतीश कुमार की कोई जनसभा होगी I समाधान यात्रा का पहला चरण 29 जनवरी तक चलेगा I इसमें 18 जिलों को कवर किया जाएगा I