नारियल की खीर गर्मियों में रखेगी आपको हाइड्रेटेड , जानिये इसकी recipe

 नारियल की खीर गर्मियों में रखेगी आपको हाइड्रेटेड , जानिये इसकी recipe

आज हम आपको नारियल की खीर की रेसिपी बता रहे हैं। इस रेसिपी की सबसे खास बात यह है कि गर्मियों में इसे खाने से शरीर को हाइड्रेट रखा जा सकता है। साथ ही सेहत के लिहाज से भी नारियल शरीर के लिए अच्छा माना जाता है।

सामग्री :

Nariyal Firni (coconut Ki Kheer) Recipe In Urdu - Make in Just 15 Minutes |  Recipe | Recipes, Tv food, Kheer recipe


कद्दूकस किया नारियल- 1
दूध- 1 लीटर
चीनी- 3/4 कप
इलायची पाउडर- 1/2 चम्मच
बारीक कटा बादाम- 1 चम्मच
कटा हुआ काजू- 1 चम्मच
कटा पिस्ता- 1 चम्मच
केसर- चुटकी भर

नारियल की खीर - Coconut Kheer Recipe – Nariyal Kheer Recipe - Coconut Kheer  - Nariyal Kheer

विधि :
एक चम्मच गर्म दूध में केसर को भिगो दें। एक पैन में दूध डालें और लगातार चलाते हुए उसे उबालें। जब दूध आधा हो जाए, तो उसमें कद्दूकस किया नारियल डालकर मिलाएं। दूध और नारियल के इस मिश्रण को मिलाते हुए पकाएं, ताकि वह पैन में चिपके नहीं। धीमी आंच पर नारियल और दूध को 15 से 20 मिनट तक पकाएं। अब पैन में चीनी, इलायची पाउडर, केसर, बादाम, काजू और पिस्ता डालें। इसे अच्छी तरह से मिलाएं और पांच से सात मिनट तक और पकाएं। गैस बंद करें। ठंडा या गर्म किसी भी तरह से पेश करें।

Nariyal Ki Kheer Recipe - Coconut Pudding by Archana's Kitchen

संबंधित खबर -