उपायुक्त का सराहनीय पहल, श्रेय क्लब व माले से विचार विमर्श कर थैलीसीमिया डे केयर पर बनी सहमति
श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव एवं भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से मिले। रमेश यादव ने कहा कि गिरिडीह में डेढ़ सौ के करीब थैलेसीमिया ग्रसित बच्चे हैं जिन्हें हर माह रक्त की आवश्यकता पड़ती है। इन बच्चों के लिए रक्त की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए 20 वर्षों से निरंतर श्रेय क्लब प्रयासरत है एवं इन बच्चों के लिए हर महीने एवं 15 दिन पर रक्त उपलब्ध करवा रहे हैं।
चूँकि गिरिडीह में थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के लिए सदर अस्पताल में किसी भी प्रकार की कोई सरकारी व्यवस्था नहीं है इसीलिए श्रेय क्लब निरंतर प्रयासरत है कि इन बच्चों को जरुरी दवाईयाँ, जाँच की सुविधा एवं उचित सलाह गिरिडीह में मिलती रहे जिसके लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में थैलेसीमिया डे केयर की सुविधा की माँग भी श्रेय क्लब के माध्यम से किया जाता रहा है।
वहीं राजेश सिन्हा ने कहा कि प्रशासन को और आम लोगो में जागरूकता लगातार फैलाने की जरूरत है जिससे रक्तदान को खुद से समाज बढ़ावा देना शुरू करें, वैसे गिरिडीह में कई समाज जोर शोर से इस कार्यों में लगे है सभी को धन्यवाद देते है।
उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारी से तत्काल इस सामाजिक कार्य पर रिपोर्ट बना कर कार्य करने की पहल की और कहा कि गिरिडीह सदर अस्पताल में बहुत जल्द ही थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के लिए थैलेसीमिया डे केयर बनेगा जिससे गिरिडीह जिले के सैकड़ों बच्चे इसका लाभ ले पाएंगे।