पटना में बन रहे सामुदायिक शौचालय, कार्य अपने दूसरे चरण पर

 पटना में बन रहे सामुदायिक शौचालय, कार्य अपने दूसरे चरण पर

पटना जिले में खुले में शौच से मुक्ति के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरू हो गया है| प्रथम चरण में व्यक्तिगत शौचालय बनाए गए थे| इस क्रम में 60 सामुदायिक शौचालय बना दिए गए हैं,जबकि 192 का निर्माण होना शेष है|

लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत हुई शुरुआत

लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पटना जिले में स्वच्छता अभियान के तहत पटना जिला में शौचालय निर्माण एवं उसके प्रयोग करने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया है|

गरीब कल्याण योजना से भी मिल रही मदद गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत सामुदायिक शौचालय के निर्माण पर बल दिया गया है| इस योजना के तहत पटना जिला में 192 सामुदायिक शौचालय के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है| इसमें से 60 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूरा हो चुका है|

संबंधित खबर -