बॉलीवुड एक्टर आमिर खान समेत कई क्रिकेटर्स पर बिहार के मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर, जानें क्या है पूरा मामला

 बॉलीवुड एक्टर आमिर खान समेत कई क्रिकेटर्स पर बिहार के मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर, जानें क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान समेत कई क्रिकेटर्स पर बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार को परिवाद दायर हुआ है I मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में अभिनेता आमिर खान क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली पर परिवाद दायर किया गया है I कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है I इस मामले में सुनवाई के लिए 22 अप्रैल को कोर्ट की ओर से तारीख दी गई है I

आपको बता दें सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने कोर्ट में परिवाद दायर किया है Iआईपीएल के नाम पर ऑनलाइन गेमिंग ड्रीम 11 एमपीएल सहित कई गेमिंग को प्रमोट करने और टीम बनाकर देश की युवा पीढ़ी और बच्चों को जुए की लत में धकेलने का आरोप लगाया गया है I इस मामले में जानकारी देते हुए तमन्ना हाशमी ने बताया कि इन दिनों आईपीएल के नाम पर एमपीएल ड्रीम 11 और दूसरे कई ऑनलाइन गेमिंग एप हैं I जिसके जरिए देश के युवाओं को जुए में धकेला जा रहा है I इसको लेकर उन्होंने मुजफ्फरपुर के कोर्ट में एक परिवाद दायर किया है I

ख़बरों के अनुसार तमन्ना हाशमी ने बताया कि उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, क्रिकेटर रोहित शर्मा और फिल्म अभिनेता आमिर खान के खिलाफ परिवाद दायर किया है I इन सभी के ऊपर युवाओं को गुमराह कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है I इसके तहत उन्होंने मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में यह मामला दर्ज कराया है I तमन्ना हाशमी ने कहा कि मामले में कोर्ट ने सुनवाई की तिथि 22 अप्रैल मुकर्रर की है I

संबंधित खबर -