रायपुर में आयोजित 7 दिवसीय राज्य स्तरीय संभागीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का समापन

 रायपुर में आयोजित 7 दिवसीय राज्य स्तरीय संभागीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का समापन

रायपुर में आयोजित 7 दिवसीय राज्य स्तरीय संभागीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का कल 31 जुलाई को समापन हो गया। शिविर में शामिल सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रदेश में अब तक 700 मास्टर ट्रेनर्स तैयार किए जा चुके हैं।

इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि योग जीवन का अनिवार्य अंग बन गया है। योग आयोग लगातार प्रचार-प्रसार और योग प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश में स्वस्थ जीवन शैली और दिनचर्या को बढ़ावा दे रहा है I कार्यक्रम में योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि आयोग द्वारा रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा के बाद दुर्ग संभाग के लिए पांचवां योग शिविर आयोजित किया गया। इसमें 240 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि शिविरों के माध्यम से तैयार मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर निःशुल्क योग कक्षाओं के माध्यम से लोगों के बीच योग का प्रचार-प्रसार करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि आगामी 8 सितंबर को रायपुर में ‘‘सेतुबंधासन‘‘ का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ योग आयोग गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का प्रयास करेगा।

संबंधित खबर -