कंप्यूटर शिक्षा का बढता महत्व एवं इस क्षेत्र बढ़ते रोजगार के अवसर
जब भारत में कंप्यूटर आया तब बहुत सारे लोगो ने इसका बहुत विरोध किया और लोगो का ऐसा मानना था, कि देश में कंप्यूटर के आने से बेरोजगारी बढ़ जायेगीI IlI लेकिन ऐसा नही हुआ जैसे जैसा कंप्यूटर का उपयोगिता लोगो को समझ में आने लगा इसका इतेमाल भी बढ़ा और लोगो ने समझा कि कंप्यूटर युग के आने से एक आम इंसान को कितना फायदा होगाi, और धीरे धीरे एक नए युग का शुरुआत हुआ जिसका नाम था कंप्यूटर युग और धीरे धीरे हर जगह कंप्यूटर दिखना शुरु हो गया चाहे वो बैंक हो, या कोई सरकारी ऑफिस हो, स्कूल हो, या कोई छोटा सा दुकान अब धीरे धीरे कंप्यूटर लोगो का जरुरत बन गया और यहाँ से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलने शुरू हो गए I
हर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार पाने के लिए कंप्यूटर शिक्षा का अनिवार्यता
आज हर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान पूर्ण रूप से कंप्यूटरिकृत गए हैंI और इसका मुख्य कारण है काम का कम समय में होना एवं काम का त्रुटी रहित होनाI फाइल एवं अन्य ज़रूरी दस्तावेजो के रख रखाव में हो रही परेशानी से मुक्तिI इसलिए आज के समय में सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तरों में नौकरी पाने के के लिए कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है I बिना कंप्यूटर ज्ञान के नौकरी मिलना काफी मुश्किल है IlI इस लिए आज कल हर विभागो में कंप्यूटर संचालक कि आवश्यकता कि पर रही है, जिस से रोजगार को बढावा मिल रहा है IlI
बिजनेस में कंप्यूटर कि अहम् भूमिका
बिजनेस में भी कंप्यूटर कि अहम् भूमिका है, जब कंप्यूटर भारत में आया था उस समय तो कंप्यूटर काफी महँगा था लेकिन अब कंप्यूटर काफी सस्ता हो गया है और आसानी से उपलब्ध है इस कारण से बिसनेस में कंप्यूटर का इस्तेमाल खूब किया जा रहा है स्टॉक मार्केट से लेकर एक मामूली किराने के दुकान में भी भी कंप्यूटर का उपयोग हो रहा है, यहाँ पर बिलिंग से लेकर समानो का लेखा जोखा भी कंप्यूटर कि मदद से ही किया जा रहा है I इन सब कारणों से अगर कोई अपना बिज़नेस भी शुरू करना चाहता है तो उनके लिए भी कंप्यूटर का ज्ञान अति आवश्यक हैI
मेडिकल सेवाओ में कंप्यूटर का बढता भूमिका
मेडिकल सेवाए भी पूरी तरह से कंप्यूटर पर ही आश्रित हो गई है बरे बरे अस्पतालों सारा काम कंप्यूटर कि ही मदद से हो रहा है I यहाँ तक आज कल बहुत सारे सर्जरी में भी कंप्यूटर का ही इस्तेमाल हो रहा है, कंप्यूटर के इस्तेमाल से मेडिकल सेवओं में बहुत सुधार हुआ है I मेडिकल जाँच में काफी तेजी और सटीकता आई है, जिस ओपरेशन को करने में घंटो लगते थे वो मिनटों में होने लगे है I डॉक्टर, कम्पाउण्डर एवं मेडिकल सेवओं से सम्बंधित लोगो को कंप्यूटर का ज्ञान अति आवश्यक हो गया हैI इन सब कारणों से भी मेडिकल सेक्टर में रोजगार के अवसर बढे हैI
कारखानों में उत्पादन में कंप्यूटर का सहभागिता
कारखानों में भी उत्पादन के लिए सारे मशीन पूरी तरह से कंप्यूटरिकृत हो गए है, जिस से कारखानों में उत्पादन क्षमता का भी विकास हुआ है, और उत्पादित सामानों कि गुणवत्ता भी काफी सुधार आया है, कारखानों के रख रखाव में भी कंप्यूटर कि ही मदद से ही कि जाती हैI
एकाउंटिंग के काम में कंप्यूटर कि उपयोगिता
अच्कोउतिंग के क्षेत्र में भी कंप्यूटर का बहुत बार योगदान है, आज के कंप्यूटर युग में एकाउंटिंग के सारे काम कंप्यूटर कि ही सहायता से ही किया जा रहा है, हर उधोगो एवं एकाउंटिंग के कार्य के लिए कंप्यूटर संचालक कि आवश्यकता हैI बहुत सारे ऐसे कोर्स भी बनाये गए है जो कि पूरी तरह से कंप्यूटर एकाउंटिंग पर ही आधारित है I एकाउंटिंग के क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा का महत्व बहुत बढ़ा हैI
इस प्रकार हम देख सकते है कि हर क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल पूर्ण रूप से हो रहा है, बहुत सरे ऐसे भी संस्थान है जो पूरी तरह से कंप्यूटर से ही आधारित है, और जिन में रोजगार का बहुत बरी सम्भाबनाये बढी हैI ऐसे कार्यो का विवरण निम्न है I
सोशल मिडिया
सोशल मिडिया का चलन बहुत तेजी से बढता जा रहा है इस कारण से आज कल बहुत सारे लोग सोशल मिडिया ओपरेटर रखते है ताकि वो सोशल मिडिया पर एक्टिव रह सके I
कंप्यूटर सेल्स एंड सर्विस
कंप्यूटर सेल्स एंड सर्विस के क्षेत्र में भी बहुत सरे रोजगार कि सम्भाबनाये बड़ी है क्युकी कंप्यूटर का इस्तेमाल हर जगह किया जा रहा है इस कारण से बारे मात्र में कंप्यूटर के सेल्स एवं सर्विस के लिए लोगो कि आवश्यकता है I
सॉफ्टवेर एवं एप्लीकेशन
आज कल हर दिन नए नए सॉफ्टवेर एवं एप्लीकेशन बनाये जा रहे है, लोग अपने जरुरत के हिसाब से अपने संस्थान को चलाने के लिए सॉफ्टवेर एवं एप्लीकेशन बनबा रहे है,जिस से इस क्षेत्र में रोजगार के के बहुत सरे अवसर बड़े हैI
इस प्रकार कंप्यूटर शिक्षा महत्व बहुत बडा है और कंप्यूटर के क्षेत्र में बढती रोजगार को नाकारा नही जा सकता है जिस तरह से देश डिजिटल कि और बढ़ रहा है हर किसी के लिए कंप्यूटर शिक्षा अति आवश्यक है, जो लोग कम पढ़े लिखे भी है उनके लिए भी इस क्षेत्र में अपार सम्भावनाये है,आज के समय में बहुत सारे शोर्ट टर्म के कोर्स बनाये गए है जिसको करने के बाद लोगो को आसानी से नौकरी मिल जाता है I