जू(ZOO) और पार्कों के तालाब में छठ मानाने पर असमंजस
लोक आस्था के महापर्व छठ को अब महज़ दो हफ्ते बचे है , लेकिन जू और पार्कों में इस बार यह पर्व मनाया जायेगा या नहीं अब तक वनकर्मियों में असमंजस की स्तिथि बनी हुई है |
पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने इसको लेकर अब तक किसी तरह कि दिशा – निर्देश जारी नही किया है , वनकर्मियों का कहना है कि दीपावली तक भी विभाग का निर्देश मिला तो निर्मित तालाबों को अर्ध्य के लिए तैयार कर लिया जायेगा |
दरअसल हर साल जू और पार्कों के तालाबों के तालाबों में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है |संजय गाँधी जैविक उद्यान,इ 1100 मीटर दूरी तक घाट बनता है , यहाँ करीब 15 हज़ार से अधिक श्रद्धालु पहुँचते हैं |
संवाददाता नीता सिंह