कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी ,50 लाख नकद बरामद
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश के बंगलूरु स्थित आवास पे सीबीआई छापेमारी कर रही है | छापेमारी के दौरान सीबीआई ने 50 लाख रुपये के करीब नकद जब्त किया है | ये छापेमारी भ्रष्टाचार के एक मामले के तहत की जा रही है | इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि सरकार की कटपुतली सीबीआई की छापेमारी हमें रोक नहीं सकती है |
सीबीआई द्वारा छापेमारी सुबह 6 बजे कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र के डोड्डालहल्ली गांव में स्थित उनके निवास पर शुरू हुई ,जहां से शिवकुमार विधायक हैं | डीके सुरेश बंगलूरु ग्रामीण से सांसद हैं | जिन आवासों पर छापे मारे जा रहे हैं , उनमें से एक शिवकुमार के करीबी इकबाल हुसैन का है |
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया द्वारा सीबीआई छापे की निंदा की गई है |
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा , भाजपा ने हमेशा से ही प्रतिशोधी राजनीति में लिप्त होने और जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की है | डीके शिवकुमार के घर पर सीबीआई का नवीनतम छापा उपचुनावों के लिए हमारी तैयारी को पटरी से उतारने का एक और प्रयास है |मैं इसकी बड़ी निंदा करता हूं |
AB BIHAR NEWS “सच की तलाश, सच्ची ख़बर “
संवाददाता “अमिषा सिंह “