पटना विश्वविद्यालय में विज्ञान भवन के साथ-साथ दो छात्रावास का निर्माण, 800 छात्राओं के रहने की होगी व्यवस्था
पटना विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार को सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गयी I बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सर्व सम्मति से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए घाटे का बजट पारित किया गया I सिंडिकेट की बैठक में पारित बजट 23 दिसंबर को सीनेट की बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा I बैठक में कुलपति ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए मल्टी स्टोरी विज्ञान भवन का निर्माण किया जायेगा I
आपको बता दें सिंडिकेट की बैठक में सदस्यों ने सैदपुर कैंपस में नये थाने का निर्माण कराने का भी निर्णय लिया I इसके लिए सरकार को जमीन उपलब्ध कराने की बात कही गयी I बैठक में सदस्यों ने नये थाना का नाम सैंदपुर कैंपस थाना रखने का प्रस्ताव दिया I इसके साथ ही सैदपुर कैंपस को विकसित करने के लिए आर्किटेक्ट द्वारा मास्टर प्लान बनावाने की बात कही गयी I
इस सिंडीकेट की बैठक में विश्वविद्यालय के संकाय अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रोफेसर अनिल कुमार, कुलानुशासक प्रोफेसर रजनीश कुमार, कुल सचिव कर्नल कामेश कुमार, प्रोफेसर शरीफ, प्रोफेसर आशुतोष, प्रोफेसर इफ्फतकार व अन्य सदस्य मौजूद रहे थे I