पटना जंक्शन को जोड़ने वाले अंडरग्राउंड सब-वे का निर्माण अब दुर्गा पूजा के बाद, भीड़ से मिलेगा निजात

 पटना जंक्शन को जोड़ने वाले अंडरग्राउंड सब-वे का निर्माण अब दुर्गा पूजा के बाद, भीड़ से मिलेगा निजात

पटना जंक्शन की भीड़ को नियंत्रित करने और लोगाें काे नई सुविधा देने वाले सब-वे प्रोजेक्ट के पहले हिस्से का काम शुरू हो गया है। स्टेशन रोड में बनने वाले 440 मीटर लंबे सब-वे को बनाने का काम भी चल रहा है। लेकिन, त्योहारी सीजन को देखते हुए सब-वे के अंडरग्राउंड वाले हिस्से का निर्माण कार्य अब अगले महीने से ही शुरूहोगा। इस महीने यहां सड़क खुदाई पर रोक लगा दी गई है। दुर्गा पूजा व दशहरा के बाद अब इसपर काम शुरू होगा।

आपको बता दें कि अंडरग्राउंड सब-वे की लंबाई 110 मीटर होगी। महावीर मंदिर से लगने वाले हिस्से से होकर खुदाई होनी है। सब-वे के निर्माण का कार्य करने की जिम्मेदारी कार्यकारी एजेंसी के रूप में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को सौंपी गई है। पुल निर्माण निगम के अफसराें ने बताया कि अक्टूबर महीने में रह-रहकर बारिश भी हो रही है और इस महीने त्योहार भी है। ऐसे में लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो, इसीलिए नवंबर महीने से ही अंडरग्राउंड सब-वे बनाने काम शुरू हो सकेगा।

सब-वे के पूरे हिस्से को रोशनी, सीसीटीवी कैमरे के साथ ही यूटिलिटी सेंटर से लैस किया जाएगा। पैडेस्ट्रियन सब-वे में आने-जाने के लिए ट्वेलेटर, एस्केलेटर, लिफ्ट और रैंप की सुविधा होगी। साथ ही बुनियादी सुविधाएं जैसे पीने के लिए स्वच्छ जल और प्रसाधन 24 घंटे संचालित होंगे। कैफेटेरिया, एटीएम व खुदरा दुकानें भी होंगी।

संबंधित खबर -