चाय के सेवन से बढती है पेट की चर्बी , इन चीज़ों को पीने से होगा वेट लोस करने में फायदा

 चाय के सेवन से बढती है पेट की चर्बी , इन चीज़ों को पीने से होगा वेट लोस करने में फायदा

चाय पीने के शौकीनों की कमी नहीं है। भारत में ज्यादातर घरों में सुबह की शुरुआत चाय से ही होती है। वहीं, चाय के दीवाने दिन में 3-4 कप तक चाय पी जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय पीने के कई फायदों के साथ सबसे बड़ा घाटा यह है कि चाय पीने से पेट की चर्बी सबसे ज्यादा बढ़ती है। साथ ही ज्यादा चाय पीने से आप धीरे-धीरे मोटापे की ओर अग्रसर होने लगते हैं।

7 Side effects of drinking too much tea | The Times of India

ऐसे में अगर आप फिटनेस पर ध्यान देना चाहते हैं, तो कुछ दिन चाय पीना छोड़कर जरूर देखें। इससे न सिर्फ आपके वजन में कमी आएगी बल्कि इससे पेट की चर्बी भी कम होगी। आप चाय की जगह पर कुछ और हेल्दी ड्रिंक्स ट्राई कर सकते हैं- 

शहद और नींबू

12 Incredible Benefits of Drinking Honey Lemon Water


इसके सेवन से आपको वजन कम करने में मदद मिलती है। साथ ही यह आपके शरीर को स्वस्थ रखता है। लेकिन डायबिटीज रोगियों को शहद से बचना चाहिए।


तुलसी और अदरक का काढ़ा

Teafloor : Buy Tulsi Ginger Green Tea Online | Organic Tulsi Green Tea


इसके सेवन से आपके गले के संक्रमण दूर होते हैं और आपका गला साफ होता है। ये काढ़ा दमा के रोगियों के लिए भी उपयोगी है।


दालचीनी या सौंफ का पानी

दालचीनी के फायदे, उपयोग, नुकसान (Benefits, Uses, Side Effects Of Cinnamon ( Dalchini) In Hindi)


ये दोनों एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं। ये आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करते हैं और इससे आपका शरीर भी स्वस्थ रखता है।

संतरे का रस

Orange Juice: Nutrition Facts, Calories and Benefits


संतरा विटामिन सी का एक बहुत अच्छा स्रोत होता है और साथ ही ये इम्युनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है।

मेथी का पानी

Drink a glass of fenugreek or methi juice to deal with PCOS problems |  TheHealthSite.com


मेथी के बीजों का पानी आपके वजन को कम करता है। इसके साथ ही यह ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करने में मददगार होता है।


जीरा पानी

Jeera Water: Benefits and Side Effects | How to make Jeera Water


जीरे में आयरन की भरपूर मात्रा पायी जाती है और साथ ही ये ब्लड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी मदद करता है।


व्हीटग्रास जूस एंटी

व्हीटग्रास जूस पीने के फायदे - Wheat Grass Juice Peene Ke Fayde


यह जूस ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो आपके शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होता है।

संबंधित खबर -