चीन के साथ जारी तनाव के बीच सेना प्रमुख बोले : एलएसी पर स्थिति नाजुक और गंभीर
पूर्वी लद्दाख में चीन से जारी तनाव के बीच लद्दाख दौरे पर पहुंचे सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि एलएसी पर स्थिति गंभीर व नाजुक है। हालत को देखते हुए कहा कि एलएसी पर स्थिति तनावपूर्ण है। सुरक्षा को ख्याल में रखते हुए अपनी सुरक्षा के लिए एहतियातन तैनाती ले ली है। ताकि सुरक्षा एवं अखंडता बनायी रखी जा सके। एएनआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि मैंने कल लेह पहुंचने के बाद ऑफिसर्स से अलग अलग जगहों पर बात की है, तथा स्थिति का जायजा लिया गया। भारतीय सैनिक हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है, जवानों का मनोबल बहुत ऊंचा है। हमारे जवान देष का नाम रोषन करेंगे।
सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय जवानों का चीन से सटी सीमा पर हौसला सातवें आसमान पर है, वो पूरी तरह से तैयार है किसी भी स्थिति से निपटने के लिए। उन्होंने आगे कहा कि बीते कुछ महीनों से चीन सीमा पर हालात तनावपूर्ण बना हुआ है। हमलोग राजनयिक स्तर एवं सैन्य स्तर पर चीन के साथ वार्ता करने में जुटे है। उन्होंने भरोसा दिया कि हम वार्ता के द्वारा आपसी विवाद को सुलझा लेगें। हम अपनी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा हमारा रूख नही बदलेगा।
पूर्वी लद्दाख में चुषूल सेक्टर के सामने बढ़ती सैन्य तैनाती चीन के द्वारा किए जाने पर भारत ने भी अपने भारी संख्या में फौजीयों की तैनाती की है। फौजी अग्रिम मोर्च पर तैनात किए गए है। ताकि चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। दोनो देषो द्वारा एक दूसरे के आमने सामने भारी संख्या में टैंकों, हथियारयुक्त वाहनों, हॉवित्जर तोपों व फौजियों की तैनाती की गयी है। इस इलाके भारतीय जवान कुछ ऊंचाई वाली चोटियों पर भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।