बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह का विवादित बयान, कहा ‘अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा’
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ के दौरान बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एक विवादित बयान दे दिया है I उन्होंने ऐसी बात कह दी है कि उनका बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया तेजी से शेयर किया जा रहा है I सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा है कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा I उन्होंने यह भी कहा है कि विवाह के समय अपनी जात और परिवार खोज कर शादी करिएगा I अररिया आरएस में बीते सोमवार (21 अक्टूबर) की शाम आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद प्रदीप सिंह ने यह बातें कहीं I
मुद्दा संस्था के संस्थापक फैसल जावेद यासीन ने कहा कि यह बयान निंदनीय है I सांसद के बयान के जवाब में उन्होंने नारा देते हुए कहा कि अररिया में रहना होगा तो सामाजिक सद्भाव कायम रखना होगा I आज मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) को फैसल जावेद यासीन की अगुवाई में कुछ युवाओं ने अररिया शहर में सड़कों पर प्रदर्शन किया I सांसद प्रदीप कुमार सिंह के खिलाफ नारेबाजी की I सांसद से माफी मांगने और इस्तीफा देने की भी मांग की I
आपको बता दीं वायरल हो रहे वीडियो में सांसद प्रदीप सिंह कह रहे हैं कि खुद को हिंदू बोलने में भला कैसी शर्म? इसके आगे वह बोलते हैं, “हम तो कहते हैं कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा I जब बेटा-बेटी की शादी करनी हो तब जात-पात खोज लीजिए, लेकिन जब हिंदुओं की एकजुटता की बात हो तब पहले हिंदू बनिए बाद में जाति को ढूंढिए I” सांसद प्रदीप सिंह के इस बयान को लेकर लोग सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी कर रहे हैं. हालांकि बीजेपी से जुड़े हुए लोगों का कहना है कि यह बयान दो धर्म के लिए नहीं बल्कि विभिन्न तरह से बंटे हुए हिंदुओं को एक होने के लिए कहा गया है I उधर विरोधी दलों के लोगों ने कहा है कि समाज में भाईचारा को बर्बाद करने की साजिश है I