धनिया पत्ता हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है , जानें कैसे
दाल हो या सब्जी, अगर ऊपर से धनिये के पत्ते काटकर डाल दिए जाएं, तो खाने का स्वाद बढ़ना तय है। इसलिए, धनिये के पत्ते और धनिया के बीज का उपयोग हर किसी की रसोई में किया जाता है। साथ ही आपको जानकर हैरानी होगी कि धनियां स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी कई प्रकार से लाभदायक है। स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में हम सेहत के लिए धनिये के पत्ते के फायदे बताएंगे।
साथ ही जानेंगे इसके उपयोग और संभावित नुकसान के बारे में। आर्टिकल को शुरू करने के पहले हम बता दें कि धनिया के पत्ते हमें स्वस्थ रख सकते हैं। साथ ही ये बीमारी की अवस्था में कुछ लक्षणों को कम कर सकते हैं, लेकिन गंभीर बीमारी की अवस्था में मददगार साबित नहीं हो सकते। कोई गंभीर रोग होने पर डॉक्टर से इलाज करवाना ही सही निर्णय है।
1. अच्छे पाचन तंत्र के लिए धनिये के पत्ते के फायदे
धनिये के पत्ते का उपयोग पाचन तंत्र को ठीक करने के लिए फायदेमंद हो सकता है। एनीसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायो टेक्नोलॉजी इंफार्मेशन) की वेबसाइट पर इसी संबंध में कई शोध संस्थाओं के रिसर्च प्रकाशित हैं। इन रिसर्च के अनुसार, धनिया पाचन के लिए फायेमंद हो सकता है। इसमें लिनालूल नामक कंपाउंड पाया जाता है, जो कार्मिनेटिव (पेट फूलने से राहत देने वाली दवा) की तरह काम करता है ।
2. वजन कम करने के लिए धनिये के पत्ते के उपयोग
धनिये के पत्ते का उपयोग वजन कम करने के लिए किया जा सकता है। इस संबंध में कई संस्थाओं ने जानवरों पर कई दिनों तक शोध किया और उस शोध को एनीसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया। शोध के अनुसार, धनिये के पत्ते में क्वेरसेटिन (Quercetin) नामक फ्लेवोनोइड पाया जाता हैं। क्वेरसेटिन में एंटीओबेसिटी गुण होते हैं, जो शरीर के वजन को कम करने में फायदेमंद हो सकते हैं|
3. मधुमेह की समस्या में धनिये के पत्ते के फायदे
रक्त में शुगर की मात्रा बढ़ने से मधुमेह का खतरा हो सकता है। इस संबंध में हुए एक शोध के अनुसार, धनिये के पत्तों में एंटीडायबिटिक गुण हाेते हैं। यह गुण रक्त में मौजूद ग्लूकोज की मात्रा को कम करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, धनिये के पत्ते एंटीडायबिटिक गुण के कारण पैंक्रियाज सेल्स यानी अग्न्याशय में इंसुलिन के प्रवार हो बढ़ा देते हैं। इस प्रकार यह गुण मधुमेह को नियंत्रित करने में फायदेमंद हो सकता है|
4. प्रतिरोध क्षमता को बेहतर करे
अक्सर बीमार रहना रोग प्रतिरोधक प्रणाली के कमजोर होने का लक्षण है। इस समस्या को दूर करने के लिए धनिये के पत्ते का उपयोग फायदेमंद हो सकता है। एक शोध में पाया गया है कि धनिया के पत्ते से निकाले गए अर्क इथेनॉल में कई फ्लेवोनोइड यौगिक पाए जाते हैं। ये यौगिक इम्यूनोमॉड्यूलेटर की तरह काम करते हैं, जिससे प्रतिरक्षा प्रणाली में सुधार हो सकता है|
5. स्वस्थ्य हृदय के लिए धनिये के पत्ते के फायदे
धनिया के पत्ते सेहत के साथ-साथ हृदय के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद हो सकते हैं। दरअसल, कई संस्थाओं ने एक संयुक्त शोध में पाया कि धनिया के पत्तों में क्वेरसेटिन (quercetin) नामक कंपाउंड के साथ-साथ अन्य फ्लेवोनोइड्स (flavonoids) भी पाए जाते हैं। ये कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन (हानिकारक एलडीएल) के स्तर को कम करने के साथ ही हृदय के स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए फायदेमंद हो सकते हैं |
6. संक्रमण को दूर करने के लिए
धनिया के पत्ते को उपयोग से कई प्रकार के संक्रमण को कुछ हद तक दूर किया जा सकता है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, धनिया के पत्ते से निकले तेल में एंटीफंगल और एंटी अडहिरंट (anti adherent) गुण पाए जाते हैं। ये गुण कई प्रकार के फंगल इंफेक्शन की समस्या को कम करने में मदद करने के साथ-साथ दांतों के संक्रमण को भी दूर करने में फायदेमंद हो सकते हैं |
7. त्वचा के लिए फायदेमंद
सेहत के साथ ही धनिया के पत्ते त्वचा के लिए भी फायदेमंद हो सकते हैं। कई शोध संस्थाओं ने धनिया के पत्ते पर शोध किए हैं, जिसमें पाया गया कि धनिया पत्ते के अर्क में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं।
ये गुण त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही घाव को भरने में मदद कर सकते हैं। साथ ही धनिया के पत्ते त्वचा के लिए मॉइस्चराइजर के रूप में भी काम कर सकते हैं। इस शोध को एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया था (7)। इसके अलावा एक अन्य शोध में पाया गया कि धनिया में कीटाणुनाशक, डिटॉक्सिफाइंग, एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। ये गुण एक्जिमा, त्वचा के सूखेपन और फंगल संक्रमण जैसे त्वचा के विकारों को ठीक करने में फायदेमंद हो सकते हैं |