Corona : बिहार में पिछले 24 घंटों में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की गई पहचान, 38 पर पहुंची एक्टिव केस
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटों में 10 नए संक्रमितों मरीजों की पहचान की गई है। पटना में सर्वाधिक 5, भागलपुर व किशनगंज में 2-2 एवं जमुई में 1 नया संक्रमित मरीज मिला। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 4 हजार 845 सैंपल की कोरोना जांच की गयी। कोरोना संक्रमण दर शून्य रहा। राज्य में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई। इनमें सर्वाधिक 38 सक्रिय मरीज पटना में इलाजरत है।
बीते दिन शनिवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.518% दर्ज की गयी। इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना की पहली, दूसरी व तीसरी लहर के बाद अबतक कुल 8 लाख 30 हजार 616 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है।
आपको बता दें अबतक 8 लाख 18 हजार 308 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 12 हजार 256 संक्रमितों की मौत हुई है।कोरोना के लगातार मामले मिलने के बावजूद PMCH कोविड वार्ड में फिलहाल बेड की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी। संक्रमितों के गंभीर नहीं होने और उन्हें भर्ती की जरूरत नहीं पड़ने के कारण ऐसा किया जा रहा है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि पटना में जो भी नए संक्रमित मिल रहे हैं, उनमें बहुत ही हल्का लक्षण मिल रहा है। कोई भी गंभीर नहीं हो रहा है।