देश में लगातार कम हो रहे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में मिले 27 हजार 254 नए केस

 देश में लगातार कम हो रहे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में मिले 27 हजार 254 नए केस

देश में एक बार फिर से लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही हैं। इससे एक्टिव केसों की संख्या भी गिरने लगी है। आज सोमवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में कोरोना के कुल नए मामला 27 हजार 254 मिले हैं। जबकि 219 लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले 28 हजार 591 नए केस आए थे।

इसके अलावा इसी दौरान कोरोना से 37 हजार 687 लोग ठीक भी हुए हैं। जिससे देश में एक ही दिन में एक्टिव केसों की संख्या में 10,000 से ज्यादा की कमी आई है। अब देश में कुल सक्रिय मामले 3 लाख 74 हजार 269 ही रह गए हैं। जो कुछ वक्त पहले 4 लाख के पार पहुंच गए थे। देश में अब तक मिले कुल केसों के मुकाबले एक्टिव केसों का प्रतिशत देखें तो यह 1.13% है। इसके अलावा रिकवरी रेट 97.54 % है।

जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक 3,24,47,032 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इतना ही नहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से घटते हुए 2.11 % है। यह दर बीते 80 दिनों से 3 फीसदी से कम बनी हुई है। डेली पॉजिटिविटी भी 2.26 पर्सेंट है, जो बीते 14 दिनों से लगातार 3 % से कम है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं और आने वाले दिनों में त्योहारों को देखते हुए यह सुखद संकेत हैं। कई एक्सपर्ट्स ने अगस्त और सितंबर के दौरान तीसरी लहर आने की आशंका जताई थी, लेकिन अब यह आंकड़े सुकून देने वाले हैं।

आपको बता दें कि देश में टीकाकरण की तेज रफ्तार और कोरोना के नए केसों में कमी से हालात सुधरते दिख रहे हैं। अब तक देश में कुल 74.38 लाख कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। सरकार ने इस साल दिसंबर तक सभी वयस्कों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। यदि ऐसा होता है तो फिर कोरोना के खिलाफ जंग में यह बड़ी सफलता होगी।

संबंधित खबर -