देश में कोरोना के मामले में वृद्धि, पिछले 24 घंटे में 42,766 नए केस,1206 मरीजों की मौत

 देश में कोरोना के मामले में वृद्धि, पिछले 24 घंटे में 42,766 नए केस,1206 मरीजों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार से बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में 42 जहर 766 कोरोना नए मामले मिले हैं। वही, कोरोना संक्रमित 1206 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही बता दें कि देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,95,716 हो गई है।

देश में फिलहाल 4.55 लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 45 हजार 254 मरीज ठीक हुए हैं। यानी की कल 3 हजार 694 मरीज काम हो गए। कोरोना टीकाकरण की बात करें तो 37 करोड़ से अधिक वैक्सिन के डोज दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 9 जुलाई तक देश में अब तक 37 करोड़ 21 लाख वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बता दें कि देश में पिछले सप्ताह में सामने आए कोरोना के आधे से अधिक मामले महाराष्ट्र और केरल के हैं।सरकार ने कहा कि पर्यटन स्थलों से आने वाली तस्वीरें और बिना कोविड प्रोटोकॉल के लोगों की भीड़ लगना चिंता की गंभीर वजह हैं। ऐसी लापरवाही से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ेगा।

संबंधित खबर -