देश में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 40 हजार से अधिक नए मामले

 देश में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 40 हजार से अधिक नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है। बीते मंगलवार के तुलना में आज बुधवार को 12 हजार नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। मंगलवार को दिन 125 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम 30 हजार 93 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 24 घंटे में बुधवार को कोरोना के 42,015 नए मामले आए हैं और 3998 संक्रमितों की मौत हुई है।

बता दें कि यह आंकड़े भले ही चौंकाने वाला है, लेकिन इसमें 3,300 पुरानी मौतों का डेटा भी शामिल किया गया है। दरअसल महाराष्ट्र ने 3,300 और मौतें कोरोना से होने की बात स्वीकार की है। इसलिए उस बैकलॉग को जोड़कर यह आंकड़ा बढ़ गया है। यदि इसे हटा दें तो बीते एक दिन में कोरोना के चलते 698 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 36,977 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामले अभी 4 लाख से अधिक है। यानी कुल 4 लाख 7 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक 3 करोड़ 12 लाख 16 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 18 हजार 480 लोगों की मौत हो चुकी है।

संबंधित खबर -