बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में 41,195 नए केस; 490 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है. बुधवार को जहां देश में 38,353 नए मामले आए थे वहीं गुरुवार को इसकी संख्या में तीन हजार से अधिक का इजाफा हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में 41,195 नए मामले दर्ज किए गए वहीं 490 लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: हाजीपुर में किसने घर में घुस कर मारी गोली, अपराधी CCTV में कैद
इसके साथ ही 39,069 लोग ठीक हुए. मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 3,87,987 केस एक्टिव हैं, 3,12,60, 050 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 4,29,669 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार एक्टिव मामलों में 1636 की वृद्धि दर्ज की गई है. नए मामले पाए जाने के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 3,20,77,706हो गए हैं.