देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में मिले 33,750 नए मामले

 देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में मिले 33,750 नए मामले

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेज से बढ़ रहा है। अब लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। भारत में पिछले 24 घंटे में 33 हजार 750 नए मामले सामने आए हैं। यह लगातार छठा दिन है, जब कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होते हुए देखा गया है। चिंता की बात यह है कि नए मामलों का आंकड़ा रिकवर होने वाले लोगों के मुकाबले तीन गुना अधिक है।

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में महज 10 हजार 846 लोग ही रिकवर हुए हैं। जबकि इस दौरान 123 लोगों की मौत हो गई है। नए मामलों के मुकाबले रिकवरी बेहद कम होने के कारण एक्टिव मामलों में भी वृद्धि हुई है। देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 1,45,582 हो गया है। देश अब तक कोरोना के चलते 4,81,893 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

इन सबके बीच राहत की बात यही है कि कोरोना संक्रमण के कारण डेथ रेट कम है और बहुत ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। इसके अलावा सक्रिय मामले अब तक देश भर में मिले कुल मामलों के मुकाबले 0.42%ही हैं। लेकिन वीकली पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ते हुए 1.68 % और डेली रेट 3.84% हो गया है।

संबंधित खबर -