भारत में राहत की खबर, कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी से घटी
भारत में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार जितने तेजी से बढ़ रहा था ठीक उतना ही तेजी से घट भी रहा है। बीते दिन शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले 2 लाख से काफी कम पाए गए यानि 1, लाख 65 हजार 553।वही, कोरोना से मरने वालों की आंकड़े में गिरावट देखी गई है। कल साढ़े 3 हजार से कम लोगों की मौत हुई है।
अगर तीन सप्ताह पहले कोरोना पीक की बात करें तो उसके मुताबिक, आंकड़ा बहुत कम हो गया है।बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले 7 मई को करीब 4 लाख 14 हजार 188 नए मामले दर्ज किए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, यह कोरोना के सर्वाधिक नए मामला था। इस आंकड़े के अनुसार, अभी का आंकड़ा आधा से भी कम हो गया है।
आपको बता दें कि भारत में अभी कोरोना के 21,14,508 एक्टिव मरीजों है। वही, अब तक कोरोना से ठीक होने वालों में 2,54,54,320 लोग शामिल हैं।