बिहार में घटने लगी कोरोना के केस, 32,800 सैंपल की जांच में मात्र 65 मरीज मिले
कोरोना संक्रमण अब अंतिम ढलान पर है। 3 मई से लगातार जांच में संक्रमितों की संख्या कम मिल रही है। शनिवार को राज्य में 32,800 सैंपल की जांच में 65 मरीज मिले हैं। इनमें पटना के 11 मरीज हैं। पटना के बाद सबसे अधिक गया के 11 मरीज है।
25 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 536 हो गई है। पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 200 हो गई है। इनमें 180 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। शुक्रवार को राज्य में 57 और पटना में 12 मरीज मिले थे।
पटना के अस्पतालों में अभी 18 मरीज भर्ती हैं। पीएमसीएच के वरीय फिजिशियन डॉ. बीके चौधरी का कहना है कि कोरोना के केस अब कम हो गए हैं। अब छिटपुट मरीज मिल रहे हैं। अब चिकेनपॉक्स, मिजल्स और बच्चों में खांसी के केस ज्यादा आ रहे हैं। डॉ. रत्नेश कुमार ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमित मरीजों में खांसी और बुखार के लक्षण अधिक देखे जा रहे हैं। ऐसे मरीजों को लक्षण के आधार पर दी जा रही दवाइयां कारगर है।