कोरोना जांच हेतू आरटीपीसीआर मशीनें 9 मेडिकल कॉलेजो में लगाया जायेगा

 कोरोना जांच हेतू आरटीपीसीआर मशीनें 9 मेडिकल कॉलेजो में लगाया जायेगा

कोविड-19 कोरोना महामारी देखते हुए संक्रमित मरीजों की जांच को लेकर आरटीपीसआर मशीनें बिहार के नौ मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में दो-दो लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देष के बाद आरटीपीसीआर मशीनें लगाने के लिए नौ मेडिकल कॉलेजों को चयनित किया गया है। इससे कोरोना मरीजो की जांच में तेजी आएगी। 


अभी राज्य में आरटीपीसीआर मशीन से लगभग सात हजार सैंपल कोरोना संक्रमितों की जा रही है। राज्य सरकार ने 20 हजार प्रतिदिन सैंपल जांच की जांच आरटीपीसीआर से करने का लक्ष्य रखा है। 


सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आरटीपीसीआर मशीनें पीएमसीएच, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया, एनएमसीएच, दरभंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जवाहरलाला नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर, एककेएमसीएच मुजफ्फरपुर, पावापुरी मेडिकल कॉलेज, कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा, और राजकीय मेडिकल कॉलेज बेतिया में दो-दो आरटीपीसीआर मशीनें लगाई जाएगी। 


इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ने आरटीपीसीआर मशीनें तीन जिला स्तरीय अस्पताल में भी लगाने का निर्णय लिया है। जिला स्तरीय अस्पतालों में मुंगेर, मोतिहारी एवं पूर्णिया जिले के अस्पताल है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -