कोरोना: जांच के दौरान दुकानदार बिना मास्क के दिखे तो दुकान सील होगी
कोरोना को बढ़ते संक्रमण कि रोकथाम के प्रयास में सख्त कदम जिला प्रशासन उठाने जा रहा है। डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने आठ टीमों का गठन दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित कराने के लिए किया है। गठित टीमांे द्वारा जांच के दौरान दुकानदार या ग्राहक अगर बिना मास्क एवं सैनिटाइजर के प्रयोग के पाए गए तो दुुकान को सील किया जा सकता है। मास्क के प्रयोग का सार्वजनिक स्थलों पर भी सघन जांच की जाएगी। बिना मास्क के पाए जाने पर पचास रूपया जुर्माना वसूला जायेगा।
डीएम ने इसके साथ ही जिले में परिवहन पदाधिकारी व मोटरयान निरीक्षक को वाहनों में मास्क उपयोग को लेकर चेंकिंग करने व जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है। आज से इस निर्देश को जारी हो जाने से बिना मास्क के गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती की जाएगी। डीएम ने कोरोना रोकथान व बचाव हेतु नौ कोषांगों का पुनर्गठन किया है जिसमें कर्मियों और अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। सोमवार को कोषांग अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान जरूरी निर्देश दिए। बैठक में कहा कि जिले में कोरोना को दुबारा फैलने से रोकने हेतु अपनी जिम्मेदारी के साथ डयूटी करें। डयूटी में लापरवाही करने पर कार्रवाई होगी। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।