पश्चिम बंगाल के नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, एक साथ 29 छात्र संक्रमित

 पश्चिम बंगाल के नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, एक साथ 29 छात्र संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस के के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दहशत के बीच महामारी का संक्रमण भी बढ़ने लगा है। इस बीच पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के नवोदय विद्यालय में एक साथ 29 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसके बाद से विद्यालय समेत आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमित पाए गए सभी 29 छात्रों को होम क्वारंटीन की सलाह दी गई है, क्योंकि उनमें खांसी और सर्दी के मामूली लक्षण हैं।

एक अधिकारी ने जानकारी दिया है कि नदिया जिले के कल्याणी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 9वीं और 10वीं कक्षा के 29 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें 13 छात्र और 16 छात्राएं शामिल हैं। छात्रों के संक्रमित होने की जानकारी उनके पैरेंट्स को दे दी गई है और उन्हें घर ले जाने के लिए कहा गया है। सभी 29 छात्रों को होम क्वारंटीन की सलाह दी गई है।

वही, कल्याणी के उप-मंडल अधिकारी (SDO) हीरक मंडल ने कहा कि स्कूल के अन्य छात्रों और शिक्षकों का भी कोरोना संक्रमण का टेस्ट कराया जा रहा है और सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। आपको बता दें पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद 8वीं से लेकर 12वीं क्लास तक स्कूल खोल दिए गए थे। कोरोना गाइंडलाइंस का पालन करते हुए कक्षाएं चल रही हैं। हालांकि, अब एक साथ 29 बच्चों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीचर्स से लेकर पैरेंट्स ने चिंता जताई है।

संबंधित खबर -