अमेरिका में कोरोना हुआ घातक, 2.82 लाख लोगों की मौत, 1.47 करोड़ से अधिक लोग महामारी की चपेट में

 अमेरिका में कोरोना हुआ घातक, 2.82 लाख लोगों की मौत, 1.47 करोड़ से अधिक लोग महामारी की चपेट में

श्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 2.82 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 1.47 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

Black communities account for disproportionate number of Covid-19 deaths in  the US, study finds - CNN

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,82,236 पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 1,47,50,316 हो गई है।

अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 34,958 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 17,321 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 19,921 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 23,137 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 19,177 लोगों की जान गई है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स में 11,004 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 11,255 लोगों की मौत हुई है।

US COVID-19 Cases Exceed 12 Million

इस बीच, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है दवा कंपनी मॉडनार् और फाइजर द्वारा विकसित की गयी कोरोना वैक्सीन की एक खेप को इस वर्ष के अंत तक अमेरिका के हर प्रांत में वितरित कर दिया जाएगा। मॉडर्ना ने अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) से कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन स्थिति में उपयोग की मंजूरी मांगी है।

संबंधित खबर -