दिल्ली-एनसीआर में जारी है कोरोना का कहर, आज से कटेगा 2 हजार का चालान

 दिल्ली-एनसीआर में जारी है कोरोना का कहर, आज से कटेगा 2 हजार का चालान

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है और इस पर काबू पाने की सरकारों की सभी कोशिशें नाकाम होती दिख रही हैं। दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 6,608 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 5.17 लाख के पार पहुंच गया, जबकि इसी अवधि के दौरान इस महामारी से 118 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8,159 हो गई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 5,17,238 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 8,159 पहुंच गई है। पिछले 10 दिन के आंकड़ों के अनुसार मृत्यु दर 1.54 फीसदी है।

मास्क नहीं लगाने पर भरना होगा दो हजार का जुर्माना दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वाले सावधान हो जाएं अब नियम का उल्लंघन करने पर दो हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के मास्क नहीं लगाने पर पकड़े जाने पर जुर्माना 500 रुपये से बढ़ाकर दो हजार रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इसके लिए शुक्रवार शाम को अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। 

दिल्ली सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन, मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का सेवन करने तथा थूकने पर अब 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि होने के बीच जुर्माने की राशि में वृद्धि की गई है। पहले यह जुर्माना 500 रुपये था। उपराज्यपाल अनिल बैजल की मंजूरी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह अधिसूचना जारी कर दी है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मौजूदा महामारी से निपटने के लिए गुरुवार को व्यापक उपायों की घोषणा की थी। उनमें मास्क नहीं पहनने पर 2,000 रुपये का जुर्माना, निजी अस्पतालों में 80 फीसदी आईसीयू बेड आरक्षित करना और हर जिले में टेस्ट केंद्रों की संख्या दोगुनी करना शामिल था। बता दें कि दिल्ली में 28 अक्टूबर से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/pos

ts/1651984319136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igs

hid=1u7b09t0h583n

संबंधित खबर -