देश में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 27,553 नए मामले

 देश में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 27,553 नए मामले

देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हो रही है। आज पूरे देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 27 हजार के पार पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में कुल 27 हजार 553 नए मामले सामने आए है। इससे पहले शनिवार को देश के बड़े शहरों में कोरोना की खतरनाक रफ्तार देखी गई। जिसमें मुंबई में 6347, दिल्ली में 2716 और कोलकाता में 2398 मामले दर्ज किए गए थे।

इसके अलावा, नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले में भी लगातार वृद्धि हो रही है। देशभर में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 1 हजार 525 हो चुकी है। इसमें भी सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 460 है। जबकि दिल्ली में 351 है। वहीं, गुजरात में भी 136 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 23 हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख 22 हजार 801 हो गई है। वहीं, इस कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार 770 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, कल 9249 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 84 हजार 561 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

संबंधित खबर -