देश में कोरोना कहर, एक दिन में 3.62 लाख नए केस और 3285 लोगों की मौत
भारत में बीते कुछ दिनों के दरम्यान् कोरोना संक्रमितों हल्की गिरावट देखी गयी थी लेकिन फिर से अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। कोविड वायरस का तेजी से देष में फैलता ही जा रहा है। आंकड़ो के मुताबिक बीते दिन मंगलवार को कोरोना संक्रमितों के 3 लाख 62 हजार 787 नए मामले दर्ज किए गए है, और कोरोना संक्रमित मरीजों में 3285 लोगों की मौत हो गई है।
इसके पूर्व सोमवार के दिन कोरोना संक्रमितों के मामले 3.52 लाख से अधिक नये मामले दर्ज किए गए थे तथा कोरोना संक्रमित मरीजो की 280 लोगों की मौत हुई थी। यह कोरोना वैष्विक महामारी के आरंभ से लेकर अबतक का सबसे बड़ आंकड़ा है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर देष में 1,79,88,637 तक पहुंच गई है जबकि कोरोना संक्रिमितों का रिकवरी रेट 82.54 प्रतिशत दर्ज हुआ है। देश में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़कर 2,01,165 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमितों के उपचाराधीन लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है उपचाराधीन मरीजों की 29,72,106 दर्ज की गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण से 1,48,07,704 लोग स्वस्थ हुए है।
देश में कोरोना महामारी से होने वाली मौतों का कहर जारी है। अबतक देश में कोरोना के कारण 2,01,165 लोग जान गंवा चुके है। जान गंवाने वालों में महाराष्ट्र से 66179, कर्नाटक से 14807, दिल्ली से 15009, तमिलनाडु से 13728, पष्चिम बंगाल से 11082, उतरप्रदेष से 11678, पंजाब से 8630, छतीसगढ़ से 7782, आंध्रप्रदेष से 7800 कोरोना संक्रमित मरीज शामिल है।
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के मामले में 69.1 प्रतिशत महाराष्ट्र, दिल्ली, उतरप्रदेष, केरल, छतीसगढ़, कर्नाटक, पष्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, तमिलनाडु, पष्चिम बंगाल और गुजरात से आए है। कोरोना संक्रमितों की दर 6.28 प्रतिशत आंकी गयी है। अब तक देश में 28 करोड़ से अधिक लोगों की चांज की जा चुकी हैं। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।