बरोदा में कोरोना पर भारी रहा लोकतंत्र, पिछली बार से ज्यादा हुई वोटिंग


बरोदा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में वोटरों का ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला है| कोरोना महामारी के बीच लोकतंत्र के इस महापर्व में वोटरों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और मतदान प्रतिशत को 69% से ऊपर पहुँचाया|
पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान बरोदा में 68.98% मतदान हुआ था| बरोदा उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ| कोरोना संक्रमण के बीच बड़ी संख्या में वोटर घरों से निकले और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की|
बूथों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के इंतजाम किये गए थे, लेकिन वोटरों में कोरोना का भय नज़र नहीं आया| महिलाएं और बुज़ुर्ग भी अपने स्वजनों के साथ बूथों पर पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया|
