कोरोना: मध्यप्रदेश में सायरन बजाकर, मास्क लगाने और दो गज दूरी बनाने का संकल्प लिया जाएगा

 कोरोना: मध्यप्रदेश में सायरन बजाकर, मास्क लगाने और दो गज दूरी बनाने का संकल्प लिया जाएगा

मध्यप्रदेश में कोविड-19 वायरस संक्रमण के बढ़ोतरी मामलो को देखते हुए गत् रविवार को सीएम शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि सभी शहरों में 23 मार्च को पूर्वाहन् ग्यारह बजे सायरन बजाकर मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाने का संकल्प लिया जाएगा।


सीएम शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी शहरों में 23 मार्च को पूर्वाहन ग्यारह बजे सायरन बजेगा इस दौरान जो जहां पर है वहीं पर दो मिनट खड़े होकर मास्क लगाने तथा एक दूसरे से दूरी बनाने बनाने का संकल्प लिया जायेगा। सीएम ने आगे कहा कि दिनांक 23 मार्च की शाम में सात बजे भी सायरन बजेगा। जिसके अंतर्गत हमें पुनः सुनिश्चित करना होगा कि हम और हमारे आसपास के लोगों ने मास्क लगाए है या नही लगाए है।
सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी है। इसलिए मास्क व एक दूसरे से दूरी बनाने को लेकर संकल्प अभियान शुरू कर रहे है। उन्होंने आगे बताया कि पूर्व माह की अपेक्षा इन्दौर व भोपाल सहित अन्य क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी हो रहे है जो चिंता का विषय है।
आम जनता को कोरोना गाइडलाइंस के नियमों का पालन करना चाहिए। दुकानों के सामने ग्राहक को एक दूसरे से दूरी बना कर खड़े होने के लिए गोले बनाए जाने चाहिए। गत् शनिवार को भोपाल के न्यूमार्कट के अंतर्गत आमजनता को मास्ट बांटा गया।


सीएम शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि मेरी होली मेरे घर, के नारे को होली त्योहर पर दिनचर्या में उतारा जायेगा। होली त्योहार पर पूरी सावधानियां बरतें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग एक अचूक उपाय है।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -