कोरोना संक्रमण के कारण इस बार पितृपक्ष मेला पुनपुन में नही लगेगा
कोरोना संक्रमण के कारण इस बार पुनपुन नदी तट पर दो सितंबर से शुरू होने वाले पितृपक्ष मेले का आयोजन नही होगा। एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा ने कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के तहत इसकी जानकारी दी। स्थानीय प्रषासन व पंडा समिति के साथ पुनपुन नदी घाट स्थित शहीद रामानंद सिंह-रामगोविंद सिंह पार्क में सोमवार को एसडीओ ने इससे संबंधित एक बैठक की। एसडीओ ने बैठक में सरकार के निर्देषों का पालन हर हाल में करने का निर्देष दिया। इसके लिए हर मुकम्मल तैयारी पंडा समिति व स्थानीय प्रषासन अपनी ओर से कर लें। एसडीओ ने बताया कि दिषा निर्देष तहत बैनर वगैरह मंगलवार तक जिला प्रषासन की ओर से लगा दिया जायेगा। मुख्य मार्गो पर दंडाधिकारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी ताकि घाट पर आने वाले लोगों को रोका जा सके।
उन्होंने कहा पिंडदान करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। मौके पर सीओ इंद्राणी कुमारी, बीडीओ उदय कुमार, थानाअध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, मनीष कुमार, षैलेष पटेल, पंडा सुदामा पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।