कम हो रहा कोरोना संक्रमण , पिछले 24 घंटे में मिले 62 हजार नए मामले
देश में कोरोना की दूसरी लहर अब दिन पर दिन कमजोर होती जा रही है। जिसके कारण कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार घट रही है। देश में कोरोना के दैनिक मामले में कमी आने के साथ – साथ कोरोना की रिकवरी दर भी बढ़ रही है। वही, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 62 हजार 224 नए मामले की पुष्टि हुई है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों से मांगी रिपोर्ट, जाने कब होंगे पंचायत चुनाव
इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक,देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 62,224 मामले सामने आए हैं। हालांकि,इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 2 हजार 542 लोगों की मौत भी हुई है।
संविदा पर बहाल चालाक सिपाहियों की सेवा होगी समाप्त
जारी आंकड़ों के अनुसार आपको बता दें कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है।बीते 24 घंटे में ठीक होने वालों की बात करें तो देशभर में कोरोना से 1 लाख 7 हजार 628 लोग ठीक हुए हैं। इसको लेकर देश में अब तक 2,83,88,100 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।इससे देश की कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 95.80% हो गई है।