कोरोना संक्रमण कम पर करीब ढाई साल बाद LKG और UKG के बच्चों की खुली स्कूल, 50% बैरियर खत्म

 कोरोना संक्रमण कम पर करीब ढाई साल बाद LKG और UKG के बच्चों की खुली स्कूल, 50% बैरियर खत्म

कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर अब LKG और UKG के बच्चों की कक्षाएं खुलनी शुरू हो गयी हैं। करीब ढाई साल के बाद प्री प्राइमरी के बच्चे भी स्कूल जायेंगे। छठ पूजा के बाद लगभग सभी स्कूलों में जूनियर कक्षाएं खुल जाएगी। DAV BSEB सोमवार से खुल रहा है। छोटे बच्चे के स्कूल आने पर पूरे स्कूल को सजाकर तैयार किया गया है। जिन कक्षाओं में एलकेजी और यूकेजी के बच्चे बैठेंगे, उस सभी कक्षाओं को भी सजाया जा रहा है। अंतराष्ट्रीय स्कूल में एलकेजी और यूकेजी कक्षाएं आज सोमवार से खुल रही है।

वही, कई स्कूलों में यूकेजी और एलकेजी को छठ के बाद खोलने का फैसला लिया है। स्कूल खुलने के साथ ही ज्यादातर स्कूल अब केवल ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की तैयारी में है। माउंट कार्मेल हाई स्कूल की मानें तो 25 अक्टूबर से कक्षा एक से ऊपर की सभी कक्षा के 100% बच्चों को बुलाया जायेगा। इसके बाद ऑफलाइन कक्षाएं ही चलेगी। जबकि सेंट माइकल में कक्षा एक से पांचवीं तक ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गयी हैं। छठ के बाद सेंट माइकल हाई स्कूल के प्राइमरी विंग के LKG और UKG कक्षा शुरू होगी। इसके बाद ऑनलाइन कक्षाएं पूरी तरह से बंद हो जायेगा।

आपको बता दें कि कई स्कूलों ने इस सप्ताह से सभी बच्चों को स्कूल बुलाना शुरू कर दिया है। अभी तक कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 50% ही बच्चे स्कूल आ रहे थे लेकिन अब सभी बच्चों को बुलाया जायेगा। इससे ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी। लोयेला हाई स्कूल प्रशासन की मानें तो कक्षा एक से ऊपर की सभी कक्षाओं को अब ऑफलाइन किया जायेगा। सभी बच्चों को स्कूल बुलाया जायेगा।

संबंधित खबर -