बिहार में कोरोना संक्रमण की थमी रफ़्तार, आंकड़ा 3 हजार के नीचे
बिहार में कोरोना का असर कम होने लगा है। कहा जा रहा है कि यह लॉकडाउन का असर है। Lockdown के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के दैनिक आंकड़ों में रोजाना कमी देखने को मिली है। आंकड़ें घटते हुए 14 हजार से गिरकर तीन हजार पर आ गए हैं।
राज्य में सोमवार को पिछले 24 घंटे 2844 नए मरीज मिलें। इसके पहले 12 अप्रैल को बिहार में कोरोना का पीक शुरू हुआ था और राज्य में 2999 मरीज मील थे। लगभग सवा महीने के बाद राज्य में तीन हजार से कम कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं। यह एक अच्छी बात है। सोमवार को कोरोना का संक्रमण डर 2.2 फीसदी हो गया है। इसके साथ ही गौर करने वाली बात यह है कि राज्य में 1 लाख 28 हजार 33 कोरोना टेस्टिंग की गयी।
बता दें कि Lockdown में लोगों घरों में रखने का फैसला सही साबित हुआ है। बंदिशें लगाने के बाद कोरोना के केस काफी हद तक कम हो गए है। इसी वजह से नीतीश कुमार ने Lockdown को दुबारा लगाने की घोषणा कर दी है।