भारत में बहुत तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 16 हजार 838 नए मामले

 भारत में बहुत तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 16 हजार 838 नए मामले

भारत में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 16 हजार 838 नए मामले सामने आए हैं। दैनिक मामलों में 5 जून, 2021 के बाद यह सबसे अधिक मामले है। आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है।

विशेषज्ञों के मुताबिक ओमिक्रॉन के कारण दूसरी लहर की तुलना में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। बीते दिन गुरुवार को कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 1 लाख 16 हजार 838 रही। यानी कि दैनिक मामले केवल 10 दिनों में 10 गुना से अधिक हो गए हैं। क्योंकि 28 दिसंबर 2021 को सिर्फ 9 हजार 155 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे।

कोरोना संक्रमण के मामले में राजधानी दिल्ली के बात करें तो यहां गुरुवार को 15,097 नए मामले सामने आए। जो पिछले साल 8 मई के बाद सबसे ज्यादा हैं। पिछले दो दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में दैनिक मामले 3 गुना हो गए हैं। इससे पहले मंगलवार को 5,481 और बुधवार को 10,665 नए मामले सामने आए थे। वहीं, मुंबई में गुरुवार को 19,780 नए मामले दर्ज किए गए थे। जिसके कारण देशभर में दर्जनों राज्य सरकारें पहले ही नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन के साथ-साथ स्कूलों को भी बंद कर चुकी हैं।

संबंधित खबर -