कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देष : नीतीस कुमार

 कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देष : नीतीस  कुमार

संवाददाता पटना : राज्य सरकार ने आरटीपीसआर जांच की संख्या बढ़ाने हेतु इससे संबंधित मषीनो को अधिक उपलब्ध कराने की बात कही। सरकार ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना का एक्टिव केस ज्यादा है वहां टेस्टिंग बढ़ाने की आवष्यकता है इसके साथ ही साथ दियारा और टाल इलाके में भी ज्यादा से ज्यादा जांच कराने के निर्देष दिए। मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद सभाकक्ष में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आयुक्त व डीएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना से संबंधित समीक्षा बैठक कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने जानकारी दी कि राज्य में पहली कोवास 8800 मषीन तीन सितंबर तक आ जायेगी। इससे आरटीपीसीआर जांच की मौजूदा संख्या में 3600 की बढ़ोतरी हो जायेगी। स्वास्थ्य विभाग ने आगे बताया कि पीएम केयर फंड से बिहटा में 500 बेडों का कोरोना अस्पताल 23 अगस्त से काम करने लगेगा। जबकि मुजफ्फरपुर में भी बहुत जल्द ही कोरोना अस्पताल बनकर काम करने लगेगा। नीतीष कुमार ने कहा कि जांच होने से संक्रमितों की पहचान हो सकेगी जिससे उनका सही समय पर इलाज हो सकेगा और बाकी लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकेगा। राज्य में बाढ़ की स्थिति में एसओपी के अनुसार कार्रवाई करें और कोरोना से निबटने के लिए अग्रिम योजना और उसके लिए आवष्यक व्यवस्था तैयार रखें।

संबंधित खबर -