कोरोना : बिहार में 3 जनवरी को चलेगा मेगा टीकाकरण अभियान, 15-18 वर्ष के किशोरों को लगेगी वैक्सिन
बिहार में 15 से लेकर 18 वर्ष के किशोरों के लिए 3 जनवरी 2022 को मेगा टीकाकरण अभियान को चलाया जाएगा। राज्य के हर एक प्रखंड में माध्यमिक और उच्च विद्यालयों में 15-18 वर्ष के किशोरों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इस संबंध में संयुक्त दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, आज 31 दिसंबर को सभी जिलों के जिलाधिकारियों, सिविल सर्जन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में बैठक करने और इस अभियान के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इस निर्देश में यह कहा गया है कि सूक्ष्म कार्ययोजना इस प्रकार बनानी है कि कम से कम समय में सभी लक्षित लाभार्थियों को कोरोना टीका दिया जा सके।
संयुक्त निर्देश के अनुसार, आपको बता दें टीकाकरण केंद्रों का निर्माण उच्च एवं इंटरमीडिएट विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। टीकाकरण के दिन योग्य बच्चों की समुचित उपस्थिति को लेकर विद्यालय स्तर पर टीकाकरण केंद्र संचालित किए जाने के पूर्व शिक्षक व अभिभावक बैठक का आयोजन करने को भी कहा गया है। इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को कहा गया है कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर आवश्यकता के अनुसार टीकाकर्मी एवं पहचानकर्ता की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।