कोरोना का देषी वैक्सीन दिसंबर तक आने की उम्मीद : केंद्र सरकार

 कोरोना का देषी वैक्सीन दिसंबर तक आने की उम्मीद : केंद्र सरकार

संवाददाता, नई दिल्ली : कोविड-19 कोरोना वैष्विक महामारी पर सभी की नजरें इसकी वैक्सीन पर है, क्योंकि तमाम सावधानी बरतने के बाद भी संक्रिमतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ब्रिटेन, रूस, अमेरिका के अलावा भारत में भी वैक्सीन के तहत काम चल रहा है। देषी वैक्सीन ट्रायल से गुजर रही है यदि सब ठीक रहा तो भारत में इस साल दिसंबर अंत तक कोरोना की वैक्सीन हासिल कर लेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने यह उम्मीद जतायी है। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों, सुरक्षा बलों को वैक्सीन मिलेगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने जानकारी दी थी कि एक नही दो नही बल्कि तीन-तीन वैक्सीन टेस्टिंग के चरण में है।
कोरोना वैक्सीन पर देष में तेजी से काम हो रहा है : देष में कोरोना की वैक्सीन पर तीन प्रमुख कंपनियां हृूमन ट्रायल के दूसरे और तीसरे चरण पर काम कर रही है। ये कंपनी भारत बायोटेक व आइसीएमआर का कोवैक्सिन, सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का कोविडषील्ड, जायडस कैडिला का जायकोष-डी।

संबंधित खबर -