Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले 1 लाख 27 हजार 510 नए मामले
देश में अब कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव बहुत तेजी से घट रहा है। हर दिन इसके रफ्तार में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है, जिससे लोगों को सुकून मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए केस 1 लाख 27 हजार 510 मिले हैं। कोरोना से मरने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2 हजार 795 लोगों की मौत हुई है। जो पिछले 4 हजार के आंकड़ा छू लिया था। उससे आंकड़े के हिसाब से अभी मौतें बहुत कम हो रही है।
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों के बात करें, तो बीते दिन सोमवार को राजधानी पटना में सरकार के आंकड़ों के मुताबिक,1 हजार 9 सौ 40 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के कुल एक्टिव केस 7,06,761 हो गए है। सोमवार को 46,212 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। राज्य में अब तक कुल 10434285 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
यह भी जरुर पढ़ें : शुरू हो रहा है फिर से IPL, हो रही है तैयारियां
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर को रोकने में सबसे ज्यादा मददगार लॉकडाउन और टीकाकरण साबित हो रहा है। जिसके कारण आज देश में बहुत दिन बाद कोरोना के नए मामले में भारी गिरावट हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केसों में भी कमी आई है। कोरोना के एक्टिव केस 20 लाख से कम हो गया है। देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 18 लाख 95 हजार 520 पर आ गया है। वही, कोरोना संक्रमण से अब तक 2,59,47,629 लोग ठीक हो चुके हैं।
बता दें कि देश में कुल 21.6 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वही, 18 से 44 साल के लोगों में अब तक 12 लाख 23 हजार 596 को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है।