Corona Update: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 133 नए केस मिले, 35400 मरीजो का सैंपल टेस्ट 

 Corona Update: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 133 नए केस मिले, 35400 मरीजो का सैंपल टेस्ट 

बिहार में कोरोना वायरस की संख्या लगातार बढ़ रही है I इस बार की लहर में गया जिले में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है I जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले 16 दिनों के अंदर कोरोना से दूसरी मौत रविवार को हुई है I वहीं रविवार को कोरोना की जांच में 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है I

इसके अलावा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्री फेब्रिकेटेड वार्ड में झारखंड के चतरा जिले का रहने वाले एक 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित था, जिसे भर्ती कराया गया था Iअस्पताल अधीक्षक डॉ. श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि उस व्यक्ति को 10 अप्रैल को भर्ती कराया गया था I वह डायबिटीज और बीपी से ग्रसित था I इस दौरान तीन बार कोरोना की जांच की गई थी और हर बार उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है I पहली मौत सात अप्रैल को हुई थी I वह महिला जहानाबाद जिले के मखदुमपुर की रहने वाली थी I उसकी उम्र करीब 70 साल थी I महिला की मौत के 16 दिन बाद अस्पताल में यह दूसरी मौत हुई है I

आपको बता दें गया के सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि रविवार (23 अप्रैल) को जिले में 21 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं I इनमें सबसे ज्यादा वजीरगंज के सात, टिकारी के पांच, गया शहर के छह और तीन अन्य प्रखंडों से मिले हैं I संक्रमित मिलने वाले मरीजों में ज्यादातर महिलाएं हैं I जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 75 हो गई है. एएनएमएमसीएच में दो मरीजों का इलाज चल रहा है I बाकी मरीज होम आइसोलेशन में हैं I बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है I

संबंधित खबर -