Corona update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले घटकर डेढ़ लाख से नीचे

 Corona update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले घटकर डेढ़ लाख से नीचे

देश में कोरोना की रफ्तार में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले की बात करें तो 1 लाख 33 हजार 48 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जो पहले के आंकड़े के मुताबिक, बहुत कम हो गया है। वही, कोरोना से 3 हजार 204 लोगों की मौत हुई है।

इसके साथ ही बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों में 2 लाख 31 हजार 277 मरीज शामिल हैं। कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों में भी कमी हुई है। देश में कोरोना से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 2.41 करोड़ है। अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3.35 लाख हो गई है।

गौरतलब है कि भारत के 15 राज्य में अभी भी लॉकडाउन लगा हुआ है। इन 15 राज्यों में बिहार, झारखंड,दिल्ली, महाराष्ट्र, हिलाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़,केरल, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलगाना,मिजोरम,गोवा, पश्चिमबंगाल और पुडुचेरी शामिल हैं। सभी राज्यों में कड़ी पाबन्दियां लगाई गई है।

क्या आपने ये पढ़ा: आखिर क्यों पटना हाईकोर्ट बोला, टीकाकरण का हिसाब बताओ

बिहार राज्य में कोरोना की बात करें तो बीते 24 घंटों 1 हजार 174 नए मामले की पुष्टि हुई है। जबकि कोरोना से 59 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वही,बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 हजार 1 सौ मरीज ठीक हुए हैं और 1 लाख 8 हजार 347 सैंपल की जांच की गई हैं। हालांकि,राज्य में आज से लॉकडाउन -4 की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बार लॉकडाउन में सरकार अतिरिक्त छूट दी है। इसलिए आज से दुकानें सुबह 6 बजे दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी।

संबंधित खबर -