Corona Update :  भारत में पिछेल 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए मामले, 60 मरीजों की मौत  

 Corona Update :  भारत में  पिछेल 24 घंटे में कोरोना के  20 हजार से ज्यादा नए मामले, 60 मरीजों की मौत  

भारत में फिर से कोरोना संक्रमण के मामले में इजाफा देखा जा रहा है I पिछले 24 घंटों में में कोरोना संक्रमण के 21 हजार 880 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 60 मरीजों की मौत हुई। फिलहाल, देश में 1 लाख 49 हजार 482 मरीजों का इलाज जारी है। नए आंकड़ों को मिलाकर भारत में कुल मरीजों की संख्या 4 करोड़ 38 लाख 47 हजार 65 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 5 लाख 25 हजार 930 कोविड मरीज जान गंवा चुके हैं।

बीते दिन गुरुवार को 21 हजार 566 कोरोनो संक्रमण नए मामले मिले थे I केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामले बढ़कर 1,48,881 हो गए। कल गुरुवार को कोविड के कारण 45 नए लोगों की मौत के साथ मृत्यु संख्या 5 लाख 25 हजार 930 हो गई है ।

आपको बता दें केरल में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 2,486 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 27,755 पर पहुंच गई है। वहीं असम में भी 720 नए मामले मिले हैं।

संबंधित खबर -