Corona Updates: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत
Corona Updates: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जरी है I डेली कोरोना के सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं I पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 2,745 नए मामले सामने आए हैं I इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2,338 नए मामले दर्ज किए गए थे I ऐसे में देखा जाए तो कोरोना संक्रमण के नए मामले में वृद्धि हुई है I यानि आज 407 नए मामले की पुष्टि हुए है I जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 18,386 हो गई हैI
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना 0.60% रही I जबकि उससे ठीक होने की संभावना 98.74% रही I वही, कोरोना टीकाकरण के बात करें तो देश में अब तक 193.57 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी हैI कोरोना टेस्ट की बात करें तो अब तक कुल 85 करोड़ के अधिक लोगों की कोरोना टेस्ट की जा चुकी हैI पिछले 24 घंटे साढ़े 4 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैंI पिछले 24 घंटे में कुल 2236 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिससे इनकी संख्या 4,26,17,810 पहुंच गई है I
मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2338 नए मामले दर्ज किए गए थे I वहीं, उक्त समयावधि के दौरान कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई थी I जबकि 2,134 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे, जिसके बाद देश में कोरोना से कुल रिकवरी 4,26,15,574 तक पहुंच गई थी I