Corona Updates : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,847 नए मामले, 13 लोगों की मौत
Corona Updates : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 हजार 487 नए मामले सामने आए है I देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4,31,21,599 हो गई है, जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 17,692 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आज रविवार सुबह 8 बजे के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से 13 मरीजों की मौत हुई है I अब देश में कुल मृतकों की संख्या 5,24,214 पर पहुंच गई है ।
वही, कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 % है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.74% दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 404 मामलों की कमी दर्ज की गई। संक्रमण की दैनिक दर 0.61% और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.62% दर्ज की गई।
आपको बता दें राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 899 नए मामले सामने आए। चार और मरीजों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 3.34 % रही। संक्रमण से मौत के ये मामले दो महीने से अधिक के वक्त में सर्वाधिक हैं। इससे पहले सात मार्च को संक्रमण से तीन लोगों की और चार मार्च को चार लोगों की मौत हुई थी।