Corona Updates : देश में पिछले 24 घंटों में 5 हजार 476 नए मामले, 158 लोगों की मौत

 Corona Updates : देश में पिछले 24 घंटों में 5 हजार 476 नए मामले, 158 लोगों की मौत

Corona Updates : देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आज भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5 हजार 476 नए केस सामने आए हैं और 158 लोगों की मौत हो गई। बीते दिन शनिवार को 5 हजार 921 मामले और 289 मौतें दर्ज की गई थीं। यानी कल की तुलना में आज मामले घटे हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को देश में 13 हजार 450 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 59 हजार 442 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 36 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 23 लाख 88 हजार 475 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

आपको बता दें राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 178 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। शनिवार को 26 लाख 19 हजार 778 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 178 करोड़ 83 लाख 79 हजार 249 डोज़ दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,06,20,729) एहतियाती टीके लगाए गए हैं।

संबंधित खबर -